UP Scholarship Correction - यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन 2023

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाओं का जीर्णोधार किया जाता है तथा इन योजनाओं के लिए नव निर्मित पोर्टल का निर्माण भी किया जाता है, उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे तमाम युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब छात्रों की सहायता हेतु यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल का निर्माण किया गया है, इस पोर्टल के तहत आपको छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है।

मैं आपको नीचे UP Scholarship Correction कैसे करें के बारे में विस्तार से बताऊंगा, जिसका अध्ययन करके आप UP Scholarship Correction से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस लेख में इससे जुड़े और भी पहलुओं पर चर्चा करूंगा।

UP Scholarship का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामयूपी स्कॉलरशिप 2023
वर्ष2023-24
लेख का नामUP Scholarship Correction
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी शिक्षार्थी
योजना का लाभछात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Correction Form क्या होता है?

जब आप UP Scholarship का फॉर्म भरते हैं और आपके द्वारा भरे गए फॉर्म में किसी भी प्रकार की चूक या भूल या गलती हो जाती है तो कुछ दिनों के बाद Correction हेतु लिंक को जारी किया जाता है, इस लिंक पर क्लिक करके आप UP Scholarship में Correction कर सकते हैं।

UP Scholarship Correction कैसे करें?

UP Scholarship फॉर्म में आप सुधार या Correction करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप के आधिकारिक वेबसाइट या फिर इस लिंक (https://scholarship.up.gov.in/ )पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप का मुख्य पेज खुल जाएगा, उसमें आपको सबसे उपर मेन्यू बार में "Student" पर क्लिक करें।
Student
  • क्लिक करने के आपके सामने कुछ ऑप्शन प्रदर्शित होंगें  - यदि आपको ने फ्रेश फॉर्म में संशोधन करना है तो आप  उस पर क्लिक करें तथा आपको रिन्यूअल या नवीनीकरण फॉर्म में संशोधन करना है तो आप उस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • फिर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको आपका अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि के बाद अपना पासवर्ड के बाद कैप्चा भरकर नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करें।
Scholarship Login Form
  • क्लिक करते ही कुछ इस तरह का आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको बाई ओर स्थित तीन लाइन पर क्लिक करना होगा, फिर आपके सामने कुछ विकल्प प्रकट होंगे, उसमें सबसे नीचे स्थित "आवेदन पत्र को संशोधित करें" पर क्लिक करना होगा।
आवेदन पत्र को संशोधित करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको सारी जानकारी उपस्थित रहेगी, आप उसमें सारी जानकारी चेक कर सकते हैं तथा अपना फॉर्म को संशोधित कर नीचे स्थित "Submit" बटन पर क्लिक करें।
UP Scholarship Correction
  • क्लिक करते ही कुछ ऐसा इंटरफेस आपके सामने खुल जाएगा, फिर आपको उपर स्थित होम बटन पर क्लिक करना होगा।
UP scholarship Form Print
  • क्लिक करते ही आप पहले पेज पर पहुंच जायेंगे जहां आपको "संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें" पर क्लिक करना होगा।
संस्था में जमा करने हेतु प्रिंट करें
  • इसके बाद आपका फॉर्म आ जाएगा, आप उसे प्रिंट करके अपने संस्था में स्कूल में जमा कर सकते हैं।
UP Scholarship Form

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या फ्रेश तथा रिन्यूअल दोनों विद्यार्थी अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं?

हां, फ्रेश तथा रिन्यूअल दोनों विद्यार्थी अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं.

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देना होता है?

नहीं, यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म में संशोधन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होता है।

UP Scholarship Correction लिंक को कब जारी किया जाता है?

UP Scholarship Correction लिंक जब यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म को भरने के करीब दो महीने के बाद संशोधन हेतु लिंक को जारी किया जाता है।

UP Scholarship Correction की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://scholarship.up.gov.in/ है।