UP Scholarship Fresh Candidate Online Registration 2023 की पूरी प्रक्रिया
Fresh Candidate Apply Online: उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से से सबसे बड़ा राज्य है, राज्य में अल्पसंख्यक तथा गैर अल्पसंख्यक लोगों के लिए यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल को विकसित किया गया है, जिसके अंतर्गत आप छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवश्यकता पड़ती है।
अब मैं आपको Fresh Candidate Apply Online के बार में विस्तृत रूप से बताऊंगा की किन चरणों का प्रयोग करके आपको बिना किसी की सहायता लिए हुए फ्रेश कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं, यदि आप भी फ्रेश कैंडिडेट हैं और यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

UP Scholarship 2023 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | UP Scholarship |
वर्ष | 2023-24 |
लेख का नाम | UP Scholarship Fresh Candidate Apply Online |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी शिक्षार्थी |
योजना का लाभ | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति |
विभाग का नाम | समाज कल्याण विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarship.up.gov.in/ |
- UP Scholarship Mobile से चेक करें
- PFMS UP Scholarship Status चेक करें
- UMANG App से UP Scholarship Status चेक करें
- आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक करें
- UP Scholarship Login करें
- UP Scholarship Helpline Number
- UP Scholarship Correction करें
- UP Scholarship Password Forgot
- UP Scholarship का पैसा नहीं आया तो करने होंगे ये काम
कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
(09th, 10th Pre Matric) आवेदन शुरू होने की तिथि | 18 मई २०२२ |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 अक्टूबर २०२२ |
स्कालरशिप स्टेटस उपलब्ध होने की तिथि | २५ नवंबर २०२२ |
(11-12th & Inter / Dashmottar और अन्य कोर्स) आवेदन शुरू होने की तिथि | 10 मई २०२२ |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 अक्टूबर २०२२ |
यूपी छात्रवृत्ति स्टेटस उपलब्ध होने की तिथि | 26 दिसंबर २०२२ |
Fresh Candidate किसे कहते हैं?
Fresh एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका मतलब हिंदी में "ताजा" से होता है, Fresh Candidate के बारे में बात करें तो इसका मतलब होता है "वह अभ्यर्थी या विद्यार्थी जो कि पहली बार यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहा है, उसे Fresh Candidate कहेंगें।
Fresh Candidate के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
यदि आप Fresh Candidate हैं और ऑनलाइन आवेदन करने वाले हैं तो आप इन दस्तावेजों को संभाल कर रख लें –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- ई – मेल आईडी
- मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फीस रसीद
- पंजीयन संख्या
- UP Scholarship Renewal करें
- UP Scholarship Registration Number पता करें
- UP Scholarship Fresh Candidate Online Registration 2023
- UP Scholarship Online 2023
- UP Scholarship Portal Account को आधार कार्ड से लिंक करें
- UP Scholarship के सभी District का Suspect लिस्ट देखें
- NSP Login, Scholarship Status की पूरी जानकारी
Fresh Candidate Apply Online कैसे करें?
यदि आप Fresh Candidate हैं और आप यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का प्रयोग कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको उपर वाले अनुभाग में लिखे हुए "Student" पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक मिनी लिस्ट प्रदर्शित होगा और आप उसमें से "Registration" पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, जो को कुछ इस प्रकार का होगा।
- उसमें से आप अपने वर्ग और कक्षा के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने महत्वपूर्ण निर्देश खुल जाएगा, उसे जरूर पढ़ लें और इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए निम्नलिखित चीजों भरनी होगी –
- जिला
- शिक्षण संस्थान
- जाति या समूह
- धर्म
- छात्र या छात्रा का नाम
- पिता तथा माता का नाम
- जन्मतिथि
- हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष
- हाई स्कूल अनुक्रमांक
- विद्यालय या संस्था का नाम
- मोबाइल नंबर
- ई –मेल आईडी
- पासवर्ड दर्ज करें (पासवर्ड अक्षर और अंक दोनों में दर्ज करना होगा)

- फिर इसके बाद कैप्चा दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा और आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आ जाएगा।
- फिर आप इस पेज को प्रिंट कर लें या इसका स्क्रीन शॉट ले लें।

- प्रिंट करने के बाद आपको फिर से होम पेज पर चले आना है और फिर आपको "Student" पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने एक उप लिस्ट खुलेगी, उसमें आपको "Fresh Login" पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप जिस भी कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप उसका चयन करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना बनाया गया पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा दर्ज करें, फिर "Submit" बटन पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा, फिर आप उसमें शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
- फिर कैप्चा दर्ज करके नीचे स्थित चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर इसके बाद "Submit" बटन पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमें आपको आवासीय पता, पत्र व्यवहार का पता, राशन कार्ड संख्या और परिवार आईडी, फिर कैप्चा को दर्ज करके नीचे स्थित चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर इसके बाद "Submit" बटन पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा, उसमें आपको अपना बैंक संबंधी विवरण को भरना होगा, तत्पश्चात आपको कैप्चा दर्ज करके सत्यापन वाले बॉक्स पर टिक करें और फिर आप "Update" वाले बटन पर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपको शुल्क संबंधी जानकारी भरनी होगी और कैप्चा दर्ज करके सत्यापन वाले बटन पर क्लिक करें "Update" वाले बटन पर क्लिक कर दें।

- तत्पचात आपके सामने एक और पेज खुलेगा, जिसमें आपको गत वर्ष से संबंधित जानकारी भरनी होगी, इसके बाद कैप्चा को दर्ज करके सत्यापन वाले बॉक्स पर क्लिक करें और "Update" वाले बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा, फिर आप पहले पेज पर चलें जायेंगे वहां आपको फोटो अपलोड करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- फिर आपको आय आवेदन फॉर्म संख्या और आय प्रमाण संख्या को भरना होगा, इसके बाद कैप्चा को दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।

- फिर इसके बाद आपको आधार कार्ड डालें के विकल्प।पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी आप उस पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर डालना होगा, और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके कैप्चा को दर्ज करें और फिर "Verify Aadhar" पर क्लिक करें।

- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिल जाएगा, जिसमें आपको "Click Here For Aadhar OTP Anthentication" पर क्लिक करना होगा।

- फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, फिर आप ओटीपी कोड को भरकर "Verify Aadhar By Mobile OTP" पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपका प्रमाणीकरण सफल हो जाएगा।
- फिर अपना मुख्य पेज पर आ जायेंगे, फिर आपको उसी मेन्यू में "जांच हेतु आवेदन प्रिंट करें" के विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेंगे और इस फॉर्म को कॉलेज या संस्था में चेक करवाना होगा।
- यदि आपका फॉर्म जांच में सही पाया जाता है तो आप "जांच के उपरांत फॉर्म को सबमिट करें" पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही अपना फॉर्म लॉक हो जाएगा, फिर आपको "संस्था में जमा करने हेतु आवेदन प्रिंट करें" पर क्लिक करना होगा।
फिर आपका फॉर्म तीन दिन के बाद निकलेगा, फिर आप उस फॉर्म ले जाकर कॉलेज या संस्था में जमा कर सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
क्या यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?
हां, इस फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
क्या यूपी छात्रवृत्ति आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय है?
नहीं, इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
छात्रवृत्ति के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के अंतिम सबमिट होने के बाद आप कितने दिनों के बाद फाइनल प्रिंट ले सकते हैं?
अंतिम सबमिट के बाद आप तीन दिनों के बाद फाइनल प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।