UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status कैसे करें? जानें
देश में हर राज्य की तरह उत्तर प्रदेश में भी छात्रों के कल्याण के लिए छात्रवृत्ति की योजना चलाई जाती है, और इससे राज्य के हर वर्ग के छात्रों को लाभ मिलता है, इसकी मदद से छात्र अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं, तथा अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं, उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक उसके स्टेटस को चेक करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि UP Scholarship Status को चेक करने से उम्मीदवारों को यह पता लग जाता है, अभी उनका आवेदन किस हाल में है, और अगर उसमें कोई त्रुटी है तो उसमें वह उसमें सुधार कर सकता है, आपको बता दें कि स्टेटस को चेक करने के वैसे तो कई सारी प्रक्रियाओं के बारे में हमें अपने पिछले लेखों में जानकारी दी है, लेकिन आज हम आपको UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status चेक करने के बारे में बताएँगे.
- UP Scholarship Mobile से चेक करें
- PFMS UP Scholarship Status चेक करें
- UMANG App से UP Scholarship Status चेक करें
- आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक करें
- UP Scholarship Login करें
- UP Scholarship Helpline Number
- UP Scholarship Correction करें
- UP Scholarship Password Forgot
- UP Scholarship का पैसा नहीं आया तो करने होंगे ये काम
UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status चेक करने की विधि
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के स्टेटस को आप UMANG App / Web के जरिए कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- UMANG के जरिए अगर आप UP Scholarship Status को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपके फोन में उमंग एप्लीकेशन होना चाहिए या अगर आपके फ़ोन में उमंग एप्लीकेशन नहीं है, तो आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक - https://web.umang.gov.in/ है.
- इसके बाद आप अगर एक नये उपयोगकर्ता हैं, तो आपको यहाँ खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा.

- इसके लिए आप होमपेज पर दाहिनी तरफ दिख रहे "Login/Register" बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे "Register Here" का विकल्प दिखेगा.

- अब आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें.
- बाद आप अपना MPIN को सेट करें, इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन कर लें, लॉग इन करने के बाद आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा.
- लॉग इन करने के बाद सर्च बार में आप PFMS टाइप करके सर्च करें.
- अब आपके सामने PFMS और उसके सेवाओं की सूची प्रदर्शित होगी.

यहाँ आप "Know Your Payment " पर क्लिक करें, और फिर मांगी गई जानकारियां जैसे- बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज, करें और इसके बाद आपका UP Scholarship Status Umang APP के जरिए देख सकते हैं. उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी.
- UP Scholarship Renewal करें
- UP Scholarship Registration Number पता करें
- UP Scholarship Fresh Candidate Online Registration 2023
- UP Scholarship Online 2023
- UP Scholarship Portal Account को आधार कार्ड से लिंक करें
- UP Scholarship के सभी District का Suspect लिस्ट देखें
- NSP Login, Scholarship Status की पूरी जानकारी
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
UP Scholarship Status को चेक करने की जरूरत क्यूँ पड़ती है?
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक करने से उम्मीदवार को उसके छ्त्रवृत्ति के स्थिति को चेक करने में मदद मिलती है, तथा इससे वह एक अंदाजा लगा सकता है, कि उसकी छात्रवृत्ति का अब तक भुगतान हुआ है या नहीं.
UTTAR Pradesh में छात्रवृत्ति के स्टेटस को कितने तरीकों से चेक किया जा सकता है?
उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति को 3 तरह से आप चेक कर सकते हैं, इसमें UP Scholarship Portal, PFMS Portal और UMANG App या Portal को चेक कर सकते हैं.
UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट - https://scholarship.up.gov.in/ है.