UMANG App / Web के जरिए UP Scholarship Status कैसे करें? जानें

UMANG App के माध्यम से PFMS (Public Financial Management System) की मदद से आप अपनी छात्रवृत्ति (Scholarship) या किसी भी सरकारी योजना की भुगतान स्थिति को आसानी से चेक कर सकते हैं।

PFMS एक सरकारी प्लेटफार्म है, जो विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए भुगतान की जानकारी प्रदान करता है। UMANG ऐप का उपयोग करके आप PFMS के जरिए अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति चेक कर सकते हैं।

चेक करने की विधि

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के स्टेटस को आप UMANG App / Web के जरिए कर सकते हैं, इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

  • इसके लिए आपके फोन में उमंग एप्लीकेशन होना चाहिए या अगर आपके फ़ोन में उमंग एप्लीकेशन नहीं है, तो आप इसके आधिकारिक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक - https://web.umang.gov.in/ है.

UMANG App डाउनलोड करें:

इसके बाद आप अगर एक नये उपयोगकर्ता हैं, तो आपको यहाँ खुद को रजिस्टर करना पड़ेगा.‌

Login UMANG App
  • इसके लिए आप होमपेज पर दाहिनी तरफ दिख रहे "Login/Register" बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको लॉग इन बटन के नीचे "Register Here" का विकल्प दिखेगा.
UMANG APP
  • अब आप इस विकल्प पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें.
  • बाद आप अपना MPIN को सेट करें, इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन कर लें, लॉग इन करने के बाद आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा.

  • लॉग इन करने के बाद सर्च बार में आप PFMS टाइप करके सर्च करें.
  • अब आपके सामने PFMS और उसके सेवाओं की सूची प्रदर्शित होगी.
Know Your Payment Umang App
  • यहाँ आप "Know Your Payment " पर क्लिक करें.

अब आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी ताकि आप अपनी स्कॉलरशिप की स्थिति देख सकें। आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी:

  • बैंक का नाम (आपका बैंक जिस खाते में स्कॉलरशिप का पैसा आना है)
  • बैंक खाता संख्या (जो आपके स्कॉलरशिप आवेदन में दिया गया है)
  • कैप्चा कोड (जो स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है)

सफलतापूर्वक जानकारी सबमिट करने के बाद, आपकी स्कॉलरशिप की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसमें निम्नलिखित जानकारी होगी:

  • भुगतान किया गया है या नहीं।
  • भुगतान की तारीख।
  • आपके बैंक खाते में जमा की गई राशि।
लेटेस्ट ब्लॉग UMANG से स्कॉलरशिप स्टेटस देखें
PFMS से स्कॉलरशिप स्टेटस देखें Troubleshoot
मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करें Fresh Candidate
Login Renewal
Correction NSP Login
Scholarship Registration Password Reset
Registration Number Helpline Number