UP Scholarship Suspect List कैसे चेक करें? देखें
उत्तर प्रदेश में हर साल विद्यार्थियों के कल्याण तथा उनको छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए UP Scholarship योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाती है, इसकी मदद से राज्य में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने वर्तमान सत्र के शुल्क को जमा कर पाते हैं, तथा आगामी शिक्षा के लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी प्राप्त हो जाती है, वैसे तो लगभग हर आवेदन करने वाले छात्र को राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, लेकिन कभी-कभी फंड के ना होने तथा Suspected कैंडिडेट्स की छात्रवृत्ति राज्य सरकार के द्वारा रोक दी जाती है.
उत्तर प्रदेश सरकार मैट्रिकुलेशन, पोस्ट-मैट्रिकुलेशन और कई अन्य छात्रवृत्ति प्रदान करती है, ऐसे में अगर इस सत्र में अगर आपकी छात्रवृति नहीं आई है, तो सबसे पहले आप अपने छात्रवृत्ति का स्टेटस चेक करें, ऐसा करने पर आपको पता चल जाएगा कि आपकी UP Scholarship अभी तक क्यूँ नहीं आई है, या कहीं आप Rejected List में शामिल तो नहीं हैं.
UP Scholarship Suspect List क्या है?
हर साल समाज कल्याण विभाग के द्वारा कुछ छात्रों के Scholarship को रोक दिया जाता है, हालांकि इसके कई कारण भी हो सकते हैं, इन कारणों में से एक कारण यह भी है, कि उन छात्रों का नाम संदेह सूची में हो सकता है, आपको बता दें कि इस सूची में सिर्फ वही आवेदक शामिल किए जाते हैं, जो ऑनलाइन फॉर्म भरते समय गलतियाँ करते हैं।
आपको बता दें कि यूपी स्कॉलरशिप बोर्ड हर वर्ष अपने छात्रवृति के आंकड़ो की जाँच करता है, यह आंकड़े जिलेवार इकट्ठे किए जाते हैं, और प्रत्येक जिला उन छात्रों की एक सूची रखता है जिन्होंने अपने छात्रवृत्ति आवेदनों में गलती की है।
इस सूची का मुख्य उद्देश्य संभावित धोखाधड़ी का पता लगाने में सहायता करना और छात्रवृत्ति के पैसे का दुरुपयोग होने से रोकना है। इसकी वजह से समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश यह सुनिश्चित करता है, कि छात्रवृत्ति सिर्फ योग्य उम्मीदवार को ही मिले.
Suspect List कैसे देखें?
- यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Student’ के बटन पर क्लिक करें।
- ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘अपने लॉग इन का प्रकार’ चुनें।
- अब UP Scholarship Login पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद अब आप ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें।
अब आप अपने छात्रवृति का स्टेटस देख सकते हैं, यहाँ अगर आपका आवेदन संदिग्ध सूची में है, तो यह स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब अगर आप भी ऐसी सूची में शामिल हैं, तो आप अपने आवेदन क्रमांक को लेकर अपने नजदीकी समाज कल्याण ऑफिस में विजिट करें.
Suspect List में जाने का कारण
- गलत या अधूरी पर्सनल डिटेल्स
- गलत या अधूरा शैक्षणिक विवरण
- गलत या अधूरा बैंक डिटेल्स
- अमान्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करना
- आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करना
- डुप्लीकेट आवेदन
- सत्यापन के दौरान पाई गई कोई अन्य विसंगति
- UP Scholarship Mobile से चेक करें
- PFMS UP Scholarship Status चेक करें
- UMANG App से UP Scholarship Status चेक करें
- आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक करें
- UP Scholarship Login करें
- UP Scholarship Helpline Number
- UP Scholarship Correction करें
- UP Scholarship Password Forgot
- UP Scholarship का पैसा नहीं आया तो करने होंगे ये काम
- UP Scholarship Renewal करें
- UP Scholarship Registration Number पता करें
- UP Scholarship Fresh Candidate Online Registration
- UP Scholarship Online
- UP Scholarship Portal Account को आधार कार्ड से लिंक करें
- UP Scholarship के सभी District का Suspect लिस्ट देखें
- NSP Login, Scholarship Status की पूरी जानकारी